विश्व हिंदू महासंघ ने किया राजपत्रित अधिकारी का स्वागत

 


काँठ। नगर में प्रथम बार आगमन पर राजपत्रित अधिकारी का हर्षोल्लास से रोड शो के रूप में स्वागत किया गया।
    नगर में विश्व हिंदू महासंघ के तत्वाधान में राजपत्रित अधिकारी पॉलिटेक्निक बिजनौर डॉ अनुज अग्रवाल के कांठ में प्रथम बार आगमन पर  जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ एवं गुर्जर विकास समिति उत्तर प्रदेश संगठन महामंत्री नितिन कुमार गुर्जर ने उनका भव्य स्वागत ताज महल टॉकिज पर किया और ताज महल टॉकीज से लेकर नगर कांठ में एक रोड शो के रूप में ढोल नगाड़ों के साथ क्वालिटी रेस्टोरेंट तक रोड शो किया। इस दौरान क्वालिटी रेस्टोरेंट पर बैठकर चर्चा की। इस दौरान विश्व हिंदू महासंघ जिला अध्यक्ष नितिन कुमार गुर्जर ने कहा की नगर कांठ निवासी डॉ अनुज अग्रवाल ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है। वह अपने जीवन युग में अब तक 5 नौकरी को इस्तीफा देकर छठी नौकरी कर रहे हैं। वह अपने जीवन में बहुत संघर्षशील व्यक्ति रहे हैं। मैं ईश्वर से ऐसी प्रार्थना एवं कामना करता रहता हूं कि आगे इसी तरह ईश्वर का आशीर्वाद हम पर बना रहे। राजपत्रित अधिकारी डॉ अनुज अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। 
    इस अवसर पर बलेश कुमार गुर्जर, अरविंद नागर, जीतू बिश्नोई, अश्वनी, नीतू गुर्जर, बिट्टू गुर्जर, संजू चैहान, अमित यादव, वीर सिंह जाटव आदि रहे।


Featured Post

किसानों को राहतः अब नहीं लगाने पड़ेंगे गन्ना भुगतान के लिए शुगर मिलों के चक्कर

       काँठ। शुगर मिल एवं सहकारी गन्ना विकास समिति में आपसी समझौते के उपरांत अब समिति कांठ के माध्यम से किसानों का भुगतान किया जाएगा। इस महत...