सीएचसी कांठ में किया गया कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन



 ‘काँठ केसरी’ संवाददाता

    काँठ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ के 3 साइटों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन 40 स्वास्थ्यकर्मियों एवं अधिकारियों पर किया गया।

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ में कोविड-19 वैक्सीन का ड्राइ रन किया गया। स्वास्थ्य केंद्र अधिकारियों का कहना है कि सरकार के निर्देशानुसार समस्त क्षेत्र में 100ः  टीकाकरण कराया जाएगा। 45 कैंडिडेट पर टेस्ट करना था जिसमें से 40 पर ही डाईरन किया गया। परीक्षण डब्ल्यूएचओ के निर्देशानुसार सफल हुआ। सामुदायिक स्वास्थ्य प्रभारी ने कहा कि शासन से निर्देश मिलने के बाद 739 स्वास्थ्य कर्मियों का पहले टीकाकरण होगा जिसमें आशा, आंगनवाड़ी ,सहायिका, हेल्थ वर्कर ,पैरामेडिकल आदि समस्त स्टाफ पर डाईरन किया जाएगा एवं शासनादेश के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग शीघ्र ही शत प्रतिशत टीकाकरण करेगा जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। 

    इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर योगेंद्र सिंह लंबे, डॉ मृणाल राठी, बीपीएम चंद्रशेखर यादव , भगवान सिंह डॉ मनोज यादव, नोडल अधिकारी आशु चैधरी, डॉ स्वाति रस्तोगी उपस्थित रहे।

Featured Post

किसानों को राहतः अब नहीं लगाने पड़ेंगे गन्ना भुगतान के लिए शुगर मिलों के चक्कर

       काँठ। शुगर मिल एवं सहकारी गन्ना विकास समिति में आपसी समझौते के उपरांत अब समिति कांठ के माध्यम से किसानों का भुगतान किया जाएगा। इस महत...