परिवार मे खुशी का माहौल
‘काँठ केसरी’ संवाददाता
मुरादाबाद। महानगर के लाईनपार मंझोली मानसरोवर निवासी चेतन कश्यप पुत्र श्री चन्द्रपाल सिंह काफी समय से कुमांयू विश्वविद्यालय नैनीताल में कामर्स के हाउसिंग फाईनेंस विषय पर शोध कर रहे थे। उनका शोध कार्य पूर्ण हो जाने पर विश्वविद्यालय ने उन्हें पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। पीएचडी की उपाधि मिलने पर चेतन कश्यप के परिवार और संबंधियों में खुशी का माहौल व्याप्त है। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने के लिए उनके निवास पर प्रियजनों का तांता लगा है।