राजधानी के पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर थाना प्रभारी समेत 271 पुलिसकर्मी अब ड्यूटी के बाद घर नहीं जाएंगे। इन सभी को अब थाना क्षेत्र के होटल में रोका जाएगा। इनमें टीटी नगर, ऐशबाग और जहांगीराबाद थाने का पूरा स्टाफ शामिल है। एक-दूसरे से मिलने के कारण पुलिसकर्मियों में ये संक्रमण बढ़कर आठ हो गया है। इनमें पांच पुलिसकर्मी और तीन परिजन शामिल हैं। अफसरों का कहना है कि इस फैसले का मकसद पुलिसकर्मियों के साथ-साथ उनके परिजनों की भी सुरक्षा करना है।
किसी को बख्शा नहीं जाएगा : सीएम शिवराज
वहीं, पुलिस कर्मियों पर हमले को लेकर सीएम शिवराज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने इसे लेकर ट्वीट किया है।
पांच होटल और एक शादी हाॅलल बुक किया गया
टीटी नगर थाने में 94, ऐशबाग थाने में 76 और जहांगीराबाद थाने में 101 पुलिसकर्मी पदस्थ हैं। एएसपी संदेश जैन ने बताया कि पुलिसकर्मियों के रुकने के लिए कुल पांच होटल और एक शादी हॉल अधिग्रहित किया गया है। ऐशबाग का स्टाफ दो होटल, टीटी नगर का स्टाफ तीन होटल और जहांगीराबाद थाने का स्टाफ लाला शादी हॉल में रुकेगा। इनके खाने-पीने का इंतजाम भी शासन की ओर से ही किया जाएगा। अब अगले आदेश तक पूरे स्टाफ को इन्हीं स्थानों पर रुकना होगा, ताकि उनके साथ-साथ उनका परिवार भी कोरोना वायरस से सुरक्षित रहे।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 69 केस
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण में लॉकडाउन आदेश का उल्लंघन करने वालों पर भोपाल पुलिस ने 69 केस दर्ज किए हैं। पुलिस ने ये कार्रवाई बीते 24 घंटे के भीतर की है। 22 मार्च
से अब तक लॉकडाउन उल्लंघन के कुल 612 केस दर्ज किए जा चुके हैं। बीते 24 घंटे में ये एफआईआर कमला नगर, जहांगीराबाद, गोविंदपुरा, बिलखिरिया, अयोध्या नगर, अवधपुरी, शाहपुरा, बागसेवनिया, एमपी नगर, तलैया, श्यामला हिल्स, शाहजहांनाबाद, कोहेफिजा, टीला जमालपुरा, हनुमानगंज, मंगलवारा, गौतम नगर, बैरागढ़, परवलिया, निशातपुरा, छोला मंदिर और बैरसिया पुलिस ने की हैं। सबसे ज्यादा केस बेवजह घूमने वालों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं।