कांठ, महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक नागरिकों को सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हैं।
संपूर्ण विश्व के साथ आज हमारा भारत देश एक भयंकर महामारी (COVID-19) के दौर से गुजर रहा है। आज पूरी मानव जाति इस भयावह बीमारी से डरी और सहमी है। इस महामारी से बचाव के लिए हमारे देश की केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। क्रम में महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति प्रोफेसर अनिल शुक्ल ने विश्वविद्यालय परीक्षेत्र के सभी नौ जनपदों के महाविद्यालयों के लगभग 270 राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारियों एवं 27000 स्वयं सेवकों को इस महामारी से निपटने का आह्वान किया है।
विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ सुनीता पांडे ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों और कार्यक्रम अधिकारियों को इस महामारी दानव को हराने का संदेश दिया है। राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक श्रोती से प्राप्त निर्देशानुसार विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ० सोमपाल सिंह ने सभी जनपदों में ऊर्जावान कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों का एक - एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। जिसमें बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं , रामपुर , संभल ,अमरोहा, बिजनौर एवं मुरादाबाद जनपद शामिल है। प्रत्येक जनपद के जिलाधिकारी महोदय भी हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना समूह के स्वयंसेवक जिला प्रशासन से सामंजस्य बैठा कर जरूरतमंदों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराने,उनकी जरूरत के सामान पहुंचाने, लोगों को अपने घरों में रहने की अपील, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने एवं स्वच्छता संबंधी संदेश देने का कार्य करेंगे।