कानपुर में घर वाले शादी के लिए तैयार नहीं हुए तो प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। दोनों को गंभीर हालत में हैलट में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक युवक और लड़की एक ही जाति के हैं।
दोनों का परिवार एक ही गांव में रहता है। इसलिए उन्हें उम्मीद थी कि परिवार रिश्ते के लिए राजी हो जाएगा लेकिन लड़की नाबालिग है। परिवार वालों का विरोध बढ़ने पर मंगलवार शाम दोनों घर से भाग गए।
इंस्पेक्टर कौशलेंद्र प्रताप ने बताया कि परिजनों की सूचना पर उनकी तलाश शुरू की गई। बुधवार को दोनों गांव के बाहर खेत में अचेत मिले। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया वहां जहर खाने की पुष्टि हुई। यहां से हैलट रेफर किया गया