#NZvsIND दूसरा टी20 मैच भी भारत ने अपने नाम किया

ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया दूसरा टी-20 मुक़ाबला भारत ने न्यूज़ीलैंड को हराकर अपने नाम कर लिया है.


न्यूज़ीलैंड से मिले 133 रन के लक्ष्य को भारत ने तीन विकेट खोकर 15 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.


मैच के हीरो रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जिन्होंने पहले दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद पारी को संभाला.


राहुल 56 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि अय्यर ने 44 रन बनाकर उनका बख़ूबी साथ निभाया.


हालांकि वो अर्धशतक पूरा करने से पहले ही आउट हो गए.


विकेट गिरने के लिहाज से भारत की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही.


टिम साउदी की गेंद पर दो चौकों की मदद से आठ रन बनाकर रोहित शर्मा टेलर को कैच दे बैठे.


इसके बाद कप्तान विराट कोहली 11 रन बनाकर साउदी की गेंद पर कैच आउट होकर पवैलियन लौट गए.


ज़िम्मेदारी आई केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के कंधों पर, दोनों ने संभलकर खेलना शुरू किया और आख़िर तक पिच पर डटे रहे.


इससे पहले न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.


न्यूज़ीलैंड का पहला विकेट 48 रन पर मार्टिन गप्टिल की शक्ल में गिरा जिन्हें शार्दुल ठाकुर की गेंद पर विराट कोहली ने कैच आउट किया. गप्टिल ने 33 रन बनाए.


दूसरा विकेट भी 68 रन पर गिरा जब कोलिन मुनरो शिवम दुबे की गेंद पर कोहली को कैच दे बैठे. उन्होंने 26 रन का योगदान दिया.


कप्तान विलियमसन ने रनगति बढ़ाने की कोशिश तो की लेकिन वो कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 14 रन के निजी स्कोर पर पवैलियन लौट गए. जडेजा की गेंद पर चहल ने उन्हें कैच आउट किया.


इसके बाद बारी आई कोलिन की जो सिर्फ तीन रन बना सके जिन्हें जडेजा ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया.


टेलर 18 रन से अधिक अपना योगदान नहीं दे सके और बुमराह की गेंद पर रोहित शर्मा ने उनका कैच लपक लिया.


इस तरह पांच विकेट के नुकसान पर न्यूज़ीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर पर 132 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 133 रन का लक्ष्य दिया था.


भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पांच टी20 मुक़ाबले होने हैं. पहला टी-20 मैच भी भारत ने जीता था.


दोनों टीमों के बीच अगला टी-20 मैच 29 जनवरी को हेमिल्टन में खेला जाएगा.


(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


Featured Post

किसानों को राहतः अब नहीं लगाने पड़ेंगे गन्ना भुगतान के लिए शुगर मिलों के चक्कर

       काँठ। शुगर मिल एवं सहकारी गन्ना विकास समिति में आपसी समझौते के उपरांत अब समिति कांठ के माध्यम से किसानों का भुगतान किया जाएगा। इस महत...