कालागढ़ डाम की नहरों में सफाई को संबंधित अधिकारी दोषीः मा0 धर्मपाल
'काँठ केसरी'
मुरादाबाद। नलकूप काॅलोनी मुरादाबाद स्थित सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग का मंडल कार्यालय में सिंचाई विभाग की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से नहरों की सफाई एवं नहरो की टेल तक पानी पहुंचाने पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान कालागढ़ डाम की घोषित नहरों में सिल्ट सफाई पर सभी संबंधित अधिकारी गणों को दोषी बताया गया। क्योंकि कुछ रजवाहें जैसे महमूदपुर रजवाहा, ऊमरी रजवाहा आदि पर सिल्ट सफाई के नाम पर मात्र औपचारिकता पूरी की गई। खंड मुरादाबाद में 483 राज के नलकूपों से कृषकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें से वर्तमान 11 नलकूप स्थाई रूप से बंद है, छह यांत्रिक दोष एवं पांच नलकूप विद्युत व्यवस्था के कारण बंद हैं। नलकूपों का सिंचाई क्षेत्र बढ़ाने के लिए कुछ नलकूपों से नई पाइप लाइन डालने के आदेश पूर्व में दिए गए थे परंतु विभाग के पास पाइप उपलब्ध नहीं होने के कारण यह कार्य भी अधर में छूट गया। उत्तर प्रदेश सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के उपाध्यक्ष मा0 धर्मपाल सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस विषय में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग नरेश कुमार, प्रतिनिधि शिर्डी मुरादाबाद प्रतिनिधि जिला कृषि अधिकारी मुरादाबाद, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग एवं सिंचाई विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता मा0 धर्मपाल सिंह एवं संचालन नरेश कुमार सिंह अधिशासी अभियंता, संयोजक जिला सिंचाई एवं ऊर्जा सलाहकार ने संयुक्त रूप से किया।