महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहींः सलमा


'काँठ केसरी'
  काँठ। समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश सचिव सलमा हक्कानी ने हैदराबाद में पशु चिकित्सक महिला के साथ हुई सामुहिक दुष्कर्म की घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि भाजपा शासन में नाबालिग बच्चियां भी क्रूरता की शिकार हो रहीं हैं। 
 उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, वे घर से बाहर निकलें, पढ़ने जाऐं, किसी समारोह में जाऐं या अपनी नौकरी पर जाऐं उनके लिए असुरक्षा का भय आतंक बनकर साथ चलता है। देश में हर दिन बलात्कार और यौन हिंसा के मामले दर्ज होते हैं, नाबालिग बच्चियां भी इस क्रूरता की शिकार हो रही हैं। 


Featured Post

किसानों को राहतः अब नहीं लगाने पड़ेंगे गन्ना भुगतान के लिए शुगर मिलों के चक्कर

       काँठ। शुगर मिल एवं सहकारी गन्ना विकास समिति में आपसी समझौते के उपरांत अब समिति कांठ के माध्यम से किसानों का भुगतान किया जाएगा। इस महत...