मांगों को लेकर लेखपालों ने तहसील में किया प्रदर्शन


'काँठ केसरी'
  काँठ। अपनी पुरानी मांगों को लेकर लेखपालों ने काम बंद रखा और मांगें पूरी होने तक आंदोलन किऐ जाने का ऐलान किया। 
 बतादें कि वेतन विसंगति, प्रमोशन एवं अन्य मांगों को लेकर काफी समय से लेखपाल संघर्ष कर ते आ रहे हैं। पिछले सप्ताह लेखपालों ने डबल चार्ज छोड़कर निजि वाहनों से सरकारी काम करने से इंकार किया था। अब मंगलवार से लेखपालों ने काम पूरी तरह से बंद कर दिया और तहसील में धरना दिया। लेखपालों ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा। 
 इस मौके पर तहसील अध्यक्ष राकेश चैहान सहित काफी लेखपाल मौजूद रहे। 


Featured Post

किसानों को राहतः अब नहीं लगाने पड़ेंगे गन्ना भुगतान के लिए शुगर मिलों के चक्कर

       काँठ। शुगर मिल एवं सहकारी गन्ना विकास समिति में आपसी समझौते के उपरांत अब समिति कांठ के माध्यम से किसानों का भुगतान किया जाएगा। इस महत...