हैदराबाद उन्नाव कांड के बाद डीएम के पास पहुंचे 4 लड़कियों के पिता ने मांगा शस्त्र लाइसेंस

एप्लीकेशन देखकर डीएम भी रह गए हैरान, बोले यह पहली ऐसी एप्लीकेशन


'काँठ केसरी'
  सहारनपुर। हैदराबाद कांड व उन्नाव की घटना के बाद सहारनपुर में चार लड़कियों के पिता ने जिलाधिकारी से शस्त्र लाइसेंस की मांग की है। शस्त्र लाइसेंस के लिए दिए आवेदन पत्र में इस व्यक्ति ने साफ लिखा है कि 'साहब चार बच्चियों का पिता हूं, इसलिए शस्त्र लाइसेंस दिया जाए।'महज दो लाइन की इस एप्लीकेशन को देखकर जिलाधिकारी सहारनपुर आलोक कुमार भी एक पल के लिए हैरान रह गए। कारण भी था, दरअसल अभी तक उनके पास ऐसी कोई एप्लीकेशन नहीं आई थी। यह पहला मामला था जब किसी व्यक्ति ने बेटियों का हवाला देते हुए शस्त्र लाइसेंस की मांग की। 
 जनकपुरी थाना क्षेत्र में सहारनपुर के देहरादून रोड स्थित मोहल्ला खानआलमपुरा के रहने वाले फैसल सलमानी ने जिलाधिकारी आलोक कुमार को दिए प्रार्थना पत्र में कुछ इस तरह लिखा 'निवेदन है कि मेरी चार पुत्रियां हैं, इसलिए मुझे शस्त्र लाइसेंस का आवेदन फार्म देने की कृपा करें। इस एप्लीकेशन के बारे में जब हमने फैसल सलमानी से बात की तो उन्होंने बताया कि 'हैदराबाद गैंगरेप की घटना और उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की कहानी सुनकर वह बेहद दुखी हैं, जिस तरह से हैदराबाद में डाॅ. प्रियंका रेड्डी हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया उससे बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंता होने लगी है। हैदराबाद कांड व उन्नाव की घटना के बाद अब उन्हे शस्त्र लाइसेंस की जरूरत महसूस हो रही है। 
 फैसल सलमानी समाजवादी पार्टी के नेता भी हैं। वह पूर्व में पार्टी की ओर से सहारनपुर नगर अध्यक्ष व प्रवक्ता भी रह चुके हैं। फिलहाल उन्होंने शस्त्र लाईसेंस लेने के पीछे उन्नाव की घटना का हवाला दिया है। उनका यही कहना है कि अभी तक उन्हे शस्त्र लाइसेंस की आवश्यकता महसूस नहीं हुई थी। अब जब घर परिवार में डाॅ. प्रियंका रेड्डी की हत्या कांड को लेकर जिक्र चल रहा है तो उन्हे भी अब शस्त्र लाइसेंस की आवश्यकता महसूस हो रही है। 


Featured Post

किसानों को राहतः अब नहीं लगाने पड़ेंगे गन्ना भुगतान के लिए शुगर मिलों के चक्कर

       काँठ। शुगर मिल एवं सहकारी गन्ना विकास समिति में आपसी समझौते के उपरांत अब समिति कांठ के माध्यम से किसानों का भुगतान किया जाएगा। इस महत...