हैदराबाद घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्णः हाजी सईद


'काँठ केसरी'
  काँठ। नगर के स्टैन्डर्ड कान्वेन्अ स्कूल के प्रबंधक एवं वरिष्ठ समाजसेवी हाजी सईद अहमद अंसारी ने कहा कि हैदराबाद में महिला चिकित्सक के साथ गैंगरेप कर उन्हें मौत के घाट उतारने की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। 
 उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में इस तरह की वारदातें कलंक हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी घटना या वारदात को साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से नहीं देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरोपी सिर्फ आरोपी ही होता है। उन्होने कहा कि इस तरह से देश नहीं चल पाएगा। देश में साम्प्रदायिक सदभाव व भाईचार बनाए रखना चाहिए। जो देश हित में है। उन्होंने कहा कि जो साम्प्रदायिक ताकतें समाज में फूट डालने का काम कर रही हैं, वह पूरी तरह से देश विरोधी हैं। समाज में सभी को मिलजुल कर सदभाव के साथ रहना चाहिए। आपस में लड़ाई झगड़े व झूठी आलोचनाओं से किसी का भी भला नहीं हो पाएगा। 


Featured Post

किसानों को राहतः अब नहीं लगाने पड़ेंगे गन्ना भुगतान के लिए शुगर मिलों के चक्कर

       काँठ। शुगर मिल एवं सहकारी गन्ना विकास समिति में आपसी समझौते के उपरांत अब समिति कांठ के माध्यम से किसानों का भुगतान किया जाएगा। इस महत...