अधिवक्ताओं का आंदोलन बीसवें दिन भी जारी

'काँठ केसरी'
  काँठ। एसडीएम की कार्यप्रणाली एवं अधिवक्ताओं के प्रति व्यवहार से क्षुब्ध होकर तहसील के अधिवक्ताओं ने बीसवें दिन भी एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार करते हुए जमकर नारेबाजी की। 
 उपजिलाधिकारी के व्यवहार से क्षुब्ध होकर वकीलों ने लगातार बीसवें दिन भी एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार जारी रखते हुए तहसील परिसर में नारेबाजी की।  अधिवक्ताओं का कहना था कि एसडीएम महोदया जब तक अपने व्यवहार एवं कार्य प्रणाली में परिवर्तन नहीं लाएंगे अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी रहेगा। तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का कहना है कि एसडीएम महोदया उनके तथा सभी नागरिकों के प्रति अपना अड़ियल रवैया अपनाए हुए हैं जो नैतिकता के विरु( है। 
 इस दौरान तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, महासचिव शीशराम सिंह, प्रेम सिंह, नन्हे खां, राजीव कुमार विश्नोई, सुधीर कुमार, रोहताश कुमार शर्मा, सलमान खान, मरगूव अहमद खान आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे। 


Featured Post

किसानों को राहतः अब नहीं लगाने पड़ेंगे गन्ना भुगतान के लिए शुगर मिलों के चक्कर

       काँठ। शुगर मिल एवं सहकारी गन्ना विकास समिति में आपसी समझौते के उपरांत अब समिति कांठ के माध्यम से किसानों का भुगतान किया जाएगा। इस महत...