अभिरक्षा में युवक की मौत पर अज्ञात पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज


'काँठ केसरी'
  देहरादून। पोक्सो एक्ट के आरोपित द्वारा थाने की हवालात में फांसी लगाने के मामले में सहसपुर थाने के अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। यह कार्रवाई एसपी सिटी श्वेता चैबे की जांच रिपोर्ट आने के बाद की गई है। 
 मेडिकल की नाबालिग छात्र के साथ दुष्कर्म करने और वीडियो व अश्लील फोटो वायरल करने के मामले में सहसपुर थाने की पुलिस ने आरोपित अभिनव निवासी दिल्ली को शुक्रवार की शाम गिरफ्तार किया था। उसे सहसपुर थाने की हवालात में रखा गया था, जहां देर रात उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
 मामला सुर्खियों में आने के बाद एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने एसओ पीडी भट्ट और विवेचक लक्ष्मी जोशी को लाइन हाजिर कर दिया, जबकि संतरी ड्यूटी पर लगे दो सिपाही महेंद्र सिंह नेगी व सर्वेश कुमार को निलंबित कर दिया था। एसएसपी ने उसी दिन जांच एसपी सिटी को सौंप दी थी। रिपोर्ट में प्रारंभिक स्तर पर थाने की लापरवाही सामने आने के बाद अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ अभिनव को अवैध तरीके से हिरासत में रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। 
 अरुण मोहन जोशी ;एसएसपीद्ध का कहना है कि प्रकरण में निष्पक्ष जांच की जाएगी। प्रारंभिक जांच में थाना स्तर की लापरवाही पाई गई है। जिसके आधार पर मुकदमा कायम कर लिया गया है। प्रकरण की विवेचना एसपी क्राइम लोकजीत सिंह को सौंपी गई है। 


Featured Post

किसानों को राहतः अब नहीं लगाने पड़ेंगे गन्ना भुगतान के लिए शुगर मिलों के चक्कर

       काँठ। शुगर मिल एवं सहकारी गन्ना विकास समिति में आपसी समझौते के उपरांत अब समिति कांठ के माध्यम से किसानों का भुगतान किया जाएगा। इस महत...